20 साल में पहली बार, दीवाली वाले सप्ताह में कम खर्च की गई नकदी, जानिए वजह

SBI द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते कई सालों से उपभोक्ता ऑनलाइन पेमेंट को नकदी की जगह ज्यादा तरजीह दे रहे हैं.

इस साल दीवाली के व्यस्त सप्ताह में बीते 20 साल की तुलना में नकदी का इस्तेमाल कम किया गया है. इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट को एक बड़ी वजह बताया जा रहा है. एसबीआई द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते कई सालों से उपभोक्ता ऑनलाइन पेमेंट को नकदी की जगह ज्यादा तरजीह दे रहे हैं. लिहाजा, इस ट्रेंड के तहत ही इस बार दीवाली पर नकदी के इस्तेमाल में गिरावट दर्ज की गई है. 

SBI की ग्रुप चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर सौम्या कांति घोष ने कहा कि डिजिटल पेमेंट माध्यम के इस्तेमाल में आई यह बढ़ोतीर दरअसल सरकार के उस प्रयास को दर्शाती है जिसके तहत अर्थव्यवस्था को डिजिटल बनाने का लक्ष्य रखा गया था. इसके अलावा, यूपीआई, वॉलेट और पीपीआई जैसी इंटरऑपरेबल भुगतान प्रणालियों ने डिजिटल रूप से पैसा ट्रांसफर करना आसान और सस्ता बना दिया है. यहां तक ​​कि उन लोगों के लिए भी जिनके पास बैंक खाते तक नहीं हैं.

इस रिपोर्ट के अनुसार डिजिटल भुगतान में बढ़ोतरी आरबीआई और सरकार दोनों के लिए फायदे का सौदा है, क्योंकि इससे सिग्नोरेज की लागत में बचत होती है और नकदी की बचत भी कम होती है.

RBI देश में बढ़ती महंगाई को लेकर 3 नवंबर को करेगी बैठक

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
2 10 Years Of PM Modi: ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग में बढ़ी भारत की हिस्सेदारी; कितने आत्मनिर्भर हुए हम?
3 Forbes 30 Under 30: जैविक कचरे से दूर कर दी सिंचाई की समस्‍या, दुनिया ने माना लोहा! कहानी EF पॉलीमर की
4 Mahindra & Mahindra का एकमात्र फोकस SUVs पर: अनीश शाह