नवंबर में देश में विदेशी निवेश आठ महीने के उच्चतम स्तर पर

विदेशी निवेशकों ने एक बार फिर से भारतीय शेयर बाजारों का रुख किया है. नवंबर महीने में उन्होंने घरेलू शेयर बाजार में 19,700 करोड़ रुपये का निवेश किया. यह पिछले आठ महीने का उच्च स्तर है.

प्रतीकात्मक फोटो

विदेशी निवेशकों ने एक बार फिर से भारतीय शेयर बाजारों का रुख किया है. नवंबर महीने में उन्होंने घरेलू शेयर बाजार में 19,700 करोड़ रुपये का निवेश किया. यह पिछले आठ महीने का उच्च स्तर है.

इसकी अहम वजह विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत की स्थिति में सुधार के साथ सरकार का सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी डालने की घोषणा करना है. इसी अवधि में विदेशी निवेशकों ने ऋण बाजार में भी 530 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

डिपॉजिटरी डेटा के मुताबिक पिछले महीने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने कुल 19,728 करोड़ रुपये का निवेश किया. यह एफपीआई का मार्च के बाद किया गया सबसे ज्यादा निवेश है. मार्च में विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में 30,906 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा