डेबिट कार्ड डाटा में सेंध मामले की फोरेंसिक ऑडिटर कर रहा है जांच : रिजर्व बैंक

डेबिट कार्ड डाटा में सेंध के बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि फोरेंसिक ऑडिटर मामले की जांच कर रहा है. हालांकि केंद्रीय बैंक ने आशंकाओं को दूर करने के प्रयास करते हुए यह भी कहा कि दुरुपयोग किए गए कार्ड की संख्या बहुत कम है.

प्रतीकात्मक चित्र

डेबिट कार्ड डाटा में सेंध के बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि फोरेंसिक ऑडिटर मामले की जांच कर रहा है. हालांकि केंद्रीय बैंक ने आशंकाओं को दूर करने के प्रयास करते हुए यह भी कहा कि दुरुपयोग किए गए कार्ड की संख्या बहुत कम है.

रिजर्व बैंक ने चुनिंदा बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों, नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) तथा कार्ड नेटवर्क ऑपरेटरों के साथ बैठक कर विभिन्न एजेंसियों द्वारा कार्ड डाटा में सेंधमारी के प्रभाव को थामने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की.

शीर्ष बैंक ने कहा कि 8 सितंबर को उसके नोटिस में आया कि कुछ बैंकों द्वारा जारी कुछ कार्ड के डाटा में एटीएम स्विच से संबंधित एटीएम में सेंधमारी हुई है. केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, 'पीसीआई-डीएसएस मसौदा (पेमेंट कार्ड इंडस्ट्री डाटा सिक्योरिटी स्टैंडर्ड) के तहत इस मामले का फोरेंसिक ऑडिटर जांच कर रहा है.' बयान के अनुसार अभी तक जो सूचना मिली है, उसके अनुसार जितने कार्ड का दुरुपयोग हुआ है, उसकी संख्या बहुत कम है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 भारतीय मसालों पर UK ने पैनी की नजर, बढ़ाई निगरानी, क्वालिटी के नए पैमाने जोड़े