पूर्व CEC नसीम जैदी जेट एयरवेज के निदेशक मंडल में शामिल होंगे, जानिये क्या होगी उनकी भूमिका

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी को जेट एयरवेज का गैर-कार्यकारी निदेशक बनाया गया है. जैदी नागर विमानन सचिव रह चुके हैं और जेट के निदेशक मंडल में उनकी नियुक्ति के लिए सरकार से सुरक्षा संबंधी मंजूरी प्राप्त हो गई है.

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी. (फाइल फोटो)

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी को जेट एयरवेज का गैर-कार्यकारी निदेशक बनाया गया है. जैदी नागर विमानन सचिव रह चुके हैं और जेट के निदेशक मंडल में उनकी नियुक्ति के लिए सरकार से सुरक्षा संबंधी मंजूरी प्राप्त हो गई है.

यह भी पढ़ें :

एयरलाइन ने बंबई शेयर बाजार को यह सूचना दी. इसके अलावा उसने निदेशक मंडल ने स्टेट बैंक ऑफ मैसूर के पूर्व प्रबंध निदेशक शरद शर्मा को भी निदेशक बनाया है. कंपनी ने बताया कि कहा, 'हमारी नियुक्ति तथा पारितोषिक समिति ने चर्चित नौकरशाह रहे नसीम जैदी को निदेशक मंडल में शामिल करने की सिफारिश की है. उनकी सुरक्षा मंजूरी नागर विमानन मंत्रालय ने 26 मार्च 2018 को दे दी.'

VIDEO : महंगी पड़ी फ़्लाइट में लड़ाई



शर्मा की सुरक्षा संबंधी मंजूरी के लिए कार्पोरेट मामलों के मंत्रालय को 7 मई को पत्र दिया गया है.

(इनपुट : भाषा)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,100 के पार बंद, फार्मा, बैंक में रही खरीदारी
2 CPI April Data: रिटेल महंगाई अप्रैल महीने में 4.83% रही, 11 महीने के निचले स्तर पर आई
3 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, शाम 5 बजे तक 62.3% मतदान
4 मुंबई में आंधी और तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, मुंबई एयरपोर्ट भी हुआ बंद
5 Explainer: क्या इंडिया VIX में तेजी का डर बेवजह है? समझिए क्या कहता है चुनाव के समय का पैटर्न