कोयला घोटाला : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के खिलाफ चार्जशीट दायर

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार बसु और छह अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।

मधु कोड़ा की फाइल तस्वीर

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार बसु और छह अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।

चार्जशीट विशेष सीबीआई न्यायाधीश भरत पाराशर के समक्ष दायर की गई। कोड़ा और मधु के अतिरिक्त पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता तथा दो लोक सेवकों बसंत कुमार भट्टाचार्य और बिपिन बिहारी सिंह के खिलाफ भी आरोपी के रूप में चार्जशीट दायर की गई।

आरोपी कंपनी विनी आयरन एंड स्टील उद्योग लिमिटेड के निदेशक वैभव तुलसियान और एक निजी व्यक्ति विजय जोशी के नाम भी सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट में आरोपी के रूप में लिए गए हैं।

सभी आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 120-बी (आपराधिक षडयंत्र), 420 (धोखाधड़ी) और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति