RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को मिल सकता है इकोनॉमिक्‍स का नोबेल,संभावित दावेदारों में शामिल

'वाल स्ट्रीट जनरल' की रिपोर्ट के अनुसार 'क्लेरीवेट एनालिटिक्स' द्वारा तैयार संभावित 6 उम्मीदवारों की सूची में राजन का नाम भी है. हालांकि, इस सूची में नाम आने का मतलब यह नहीं है कि राजन पुरस्कार पाने वालों में सबसे आगे हैं.

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन. (फाइल फोटो)

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन इस साल अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार पाने के संभावित दावेदारों में शामिल हैं. 'वाल स्ट्रीट जनरल' की रिपोर्ट के अनुसार 'क्लेरीवेट एनालिटिक्स' द्वारा तैयार संभावित 6 उम्मीदवारों की सूची में राजन का नाम भी है. हालांकि, इस सूची में नाम आने का मतलब यह नहीं है कि राजन पुरस्कार पाने वालों में सबसे आगे हैं. हालांकि वह इसे जीतने वाले संभावित दावेदारों में से एक हैं.

यह भी पढ़ें : मशहूर ब्रिटिश लेखक काजुओ इशिगुरो को साहित्य का नोबेल पुरस्कार

'क्लेरीवेट एनालिटिक्स' नोबेल पुरस्कार के दर्जन भर संभावित विजेताओं की सूची अनुसंधान कार्य के आधार पर तैयार करती है. इस फर्म के अनुसार राजन कॉरपोरेट फाइनेंस में फैसलों के आयामों को रोशन करने में अपने योगदान के लिए पुरस्कार के दावेदार माने जा रहे हैं. 

VIDEO: रघुराम राजन नहीं लेंगे दूसरा कार्यकाल

सोमवार को की जाएगी पुरस्कार की घोषणा
राजन तीन साल तक भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे हैं. राजन इस समय शिकागो विश्वविद्यालय में बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस में प्रोफेसर हैं. अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार की घोषणा सोमवार को की जाएगी. 

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM