फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में LIC टॉप रैंक वाली भारतीय फर्म बनी

हाल ही में लिस्टेड हुए जीवन बीमा निगम (LIC) ने नई फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में ऊंचाई को छू लिया है. जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 51 स्थानों की छलांग लगाई है. देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने 97.26 बिलियन अमेरिकी डॉलर के राजस्व और 553.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर के लाभ के साथ हाल ही में जारी की गई फॉर्च्यून 500 लिस्ट में 98वें स्थान पर पहुंच गई है. साल 2022 की इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज 51 स्थान की छलांग लगाकर 104 पर पहुंच गई है.

प्रतीकात्मक फोटो.

हाल ही में लिस्टेड हुए जीवन बीमा निगम (LIC) ने नई फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में ऊंचाई को छू लिया है. जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 51 स्थानों की छलांग लगाई है. देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने 97.26 बिलियन अमेरिकी डॉलर के राजस्व और 553.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर के लाभ के साथ हाल ही में जारी की गई फॉर्च्यून 500 लिस्ट में 98वें स्थान पर पहुंच गई है. साल 2022 की इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज 51 स्थान की छलांग लगाकर 104 पर पहुंच गई है.

इस लिस्ट में एलआईसी पहली बार शामिल हुई है. लिस्ट में लिस्टेड कंपनियों की बिक्री के आधार पर रैंकिंग की जाती है. इस वर्ष  रिलायंस ने 93.98 बिलियन अमेरिकी डालर के राजस्व और 8.15 बिलियन अमेरिकी डालर का शुद्ध लाभ कमाया. रिलायंस 19 वर्षों से लिस्ट में स्थान बनाए है.

अमेरिकी रिटेलर वॉलमार्ट की इस लिस्ट में शीर्ष पर नौ भारतीय कंपनियां हैं. इनमें से पांच सरकार के स्वामित्व वाली हैं और चार निजी क्षेत्र की हैं. केवल एलआईसी, जो कि पिछले वित्त वर्ष में अपने आईपीओ के साथ आई थी, भारतीय कॉरपोरेट्स में रिलायंस से ऊपर है.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) 28 स्थान की बढ़त के साथ 142वें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि ऑइल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) 16 स्थान चढ़कर 190 पर पहुंच गया है. इस लिस्ट में टाटा ग्रुप की दो कंपनियां हैं- टाटा मोटर्स 370 वें स्थान पर है और टाटा स्टील 435वें स्थान पर है. लिस्ट में 437वीं रैंक पर दूसरी निजी भारतीय कंपनी राजेश एक्सपोर्ट्स है.भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 17 पायदान चढ़कर 236वें और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड 19 पायदान चढ़कर 295वें स्थान पर है. 

फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट 31 मार्च या उससे पहले समाप्त हुए संबंधित वित्तीय वर्ष में कुल राजस्व के आधार पर कंपनियों को रैंकिंग करती है. फॉर्च्यून ग्लोबल 500 की कुल बिक्री 37.8 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई, जो कि 19 प्रतिशत की वृद्धि है. लिस्ट के इतिहास में यह सबसे अधिक वार्षिक वृद्धि दर है.

देश प्रदेश : LIC IPO को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार की मंशा पर उठाए सवाल

लेखक NDTV Profit Desk