भारत में अरबों डॉलर के निवेश की संभावनाएं मौजूद : फॉक्सकॉन चेयरमैन

ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता फॉक्सकॉन ने कहा है कि भारत में परिचालन की अपनी योजनाओं को पूरी तरह क्रियान्वित करने की स्थिति में उसे यहां अरबों डॉलर के निवेश की संभावना नजर आती है.

फॉक्सकॉन चेयरमैन यंग लियू.

ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता फॉक्सकॉन ने कहा है कि भारत में परिचालन की अपनी योजनाओं को पूरी तरह क्रियान्वित करने की स्थिति में उसे यहां अरबों डॉलर के निवेश की संभावना नजर आती है. होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी यंग लियू ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों पर चर्चा करते हुए यह बात कही है. उन्होंने कहा कि फॉक्सकन की भारतीय इकाई ने 10 अरब डॉलर का सालाना कारोबार आंकड़ा हासिल कर लिया है और यहां पर अभी व्यापक निवेश की गुंजाइश मौजूद है.

लियू ने कहा, 'फॉक्सकॉन का वार्षिक राजस्व 200 अरब डॉलर रहा है. भारतीय बाजार के आकार को ध्यान में रखते हुए अगर हम वहां पर अपनी योजनाओं को पूरी तरह क्रियान्वित कर पाते हैं तो अरबों डॉलर का निवेश तो महज शुरुआत है.'

उन्होंने कहा कि फॉक्सकॉन इस समय भारत में करीब नौ परिसरों का परिचालन कर रही है जहां पर 30 से अधिक संयंत्र मौजूद हैं.

लियू ने कहा, 'भारत में हमारे कारोबार का सालाना आकार करीब 10 अरब डॉलर है. भारत में हमारी कारोबारी संभावनाओं को लेकर निवेशकों की तरफ से सवाल आने का मतलब है कि इस देश में एक तरह की सकारात्मक ऊर्जा मौजूद है.'

लेखक NDTV Profit Desk