एक पखवाड़े में विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजारों से 3,800 करोड़ रुपये निकाले

विदेशी निवेशकों ने देश के शेयर बाजारों से इस महीने अभी तक 3,800 करोड़ रुपये की निकासी की है. अन्य उभरते बाजारों की तुलना में देश में वृद्धि कम रहने की संभावनाओं के मद्देनजर विदेशी निवेश निकासी कर रहे हैं.

अन्य उभरते बाजारों की तुलना में भारत में वृद्धि दर कम रहने की संभावनाओं के चलते विदेशी निवेशक निकासी कर रहे हैं

विदेशी निवेशकों ने देश के शेयर बाजारों से इस महीने अभी तक 3,800 करोड़ रुपये की निकासी की है. अन्य उभरते बाजारों की तुलना में देश में वृद्धि कम रहने की संभावनाओं के मद्देनजर विदेशी निवेशक निकासी कर रहे हैं.

हालांकि, चालू महीने के पहले पखवाड़े में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने ऋण बाजारों में शुद्ध रूप से 243 करोड़ रुपये डाले हैं. इससे पहले अक्टूबर से दिसंबर के तीन महीनों में एफपीआई ने शेयरों से 31,000 करोड़ रुपये की निकासी की.

बजाज कैपिटल के समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा निदेशक अनिल चोपड़ा ने कहा, 'जनवरी में एफपीआई की निकासी की प्रमुख वजह अन्य उभरते तथा विकासशील बाजारों की तुलना में भारतीय अर्थव्यवस्था में वृद्धि की संभावना निचले स्तर पर रहना है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,200 के करीब बंद; बैंक, FMCG लुढ़के
2 Market Closing: सीमित दायरे में कारोबार; निफ्टी में 17 अंकों की मामूली गिरावट, FMCG, ऑटो में बिकवाली
3 April Trade Data: अप्रैल में व्यापार घाटे में 150% का उछाल, बढ़कर $6.51 बिलियन हुआ