अडाणी एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड का FPO पूरी तरह सब्सक्राइब हुआ

अडाणी एंटरप्राइज़ेज़ के 20,000 करोड़ रुपये के FPO की आखिरी दिन तक कुल 1.25 गुणा मांग देखी गई. किसी भी शेयर बिक्री को कम से कम 90 फीसदी सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत होती है.

अडाणी एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड फॉलो-ऑन शेयर बिक्री (FPO) का संस्थागत खरीदारों और गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए तय किया गया हिस्सा 'पूरी तरह सब्सक्राइब' हो गया है. यह जानकारी मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने दी है.मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया है कि अडाणी एंटरप्राइज़ेज़ के 20,000 करोड़ रुपये के FPO की आखिरी दिन तक कुल 1.25 गुणा मांग देखी गई. किसी भी शेयर बिक्री को कम से कम 90 फीसदी सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत होती है.किसी भी लिस्टेड कंपनी द्वारा FPO तब लाया जाता है, जब वह अपनी इक्विटी शेयरहोल्डिंग को डाइवर्सिफाई करना चाहती है.

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, गैर-संस्थागत निवेशकों ने उनके लिए आरक्षित 96.16 लाख शेयरों के मुकाबले तीन गुना से अधिक शेयरों के लिए बोलियां लगाईं. पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित 1.28 करोड़ शेयरों को लगभग पूरा अभिदान मिला. हालांकि, खुदरा निवेशकों और कंपनी के कर्मचारियों की एफपीओ के प्रति उदासीनता देखने को मिली. खुदरा निवेशकों के लिए लगभग आधा निर्गम आरक्षित था, जबकि उन्होंने अपने लिए आरक्षित 2.29 करोड़ शेयरों में से केवल 11 प्रतिशत के लिए बोली लगाई. कर्मचारियों के लिए आरक्षित 1.6 लाख शेयरों में 52 फीसदी के लिए बोलियां आईं.

ये भी पढ़ें- 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?