फ्रांस ने फाक्सवैगन घोटाले को लेकर संभावित धोखाधड़ी की जांच शुरू की

पेरिस के अभियोजकों ने जर्मनी की वाहन कंपनी फाक्सवैगन के डीजल वाहनों में प्रदूषण जांच को चकमा देने वाले साफ्टवेयर को लेकर संभावित धोखाधड़ी की आरंभिक जांच शुरू की है। न्यायिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

प्रतीकात्मक चित्र

पेरिस के अभियोजकों ने जर्मनी की वाहन कंपनी फाक्सवैगन के डीजल वाहनों में प्रदूषण जांच को चकमा देने वाले साफ्टवेयर को लेकर संभावित धोखाधड़ी की आरंभिक जांच शुरू की है। न्यायिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पेरिस क्षेत्र में एक निर्वाचित अधिकारी से सूचना मिलने के बाद जांच शुरू की गई। फाक्सवैगन ने पिछले सप्ताह स्वीकार किया था कि दुनियाभर में उसके 1.1 करोड़ वाहनों में प्रदूषण जांच को चकमा देने वाले साफ्टवेयर लगे हैं।

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति