मुफ्त हवाई टिकट आईएटीए के प्रस्ताव के अनुरूप : एयर इंडिया

कर्मचारियों को मुफ्त हवाई टिकट देने का बचाव करते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया ने सोमवार को कहा कि यह दुनियाभर में विमानन कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को दी जाने वाली सुविधा के अनुरूप है।

कर्मचारियों को मुफ्त हवाई टिकट देने का बचाव करते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया ने सोमवार को कहा कि यह दुनियाभर में विमानन कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को दी जाने वाली सुविधा के अनुरूप है।

एयर इंडिया ने आज यहां बयान में कहा कि इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के प्रस्ताव में इसी प्रकार का प्रावधान है।

बयान में कहा गया है, 'आईएटीए के प्रस्ताव के तहत दुनियाभर की विमानन कंपनियां अपने कर्मचारियों को इस तरह की सुविधा दे रही हैं। भारत में काम करने वाली यहां तक कि घाटे में चल रही एयरलाइंस समेत सभी विमानन कंपनियां अपने कर्मचारियों को इस तरह की सुविधा दे रही है।'

एयरलाइन ने कहा कि न केवल एयर इंडिया बल्कि भारतीय रेलवे तथा राज्य सरकार के सड़क परिवहन निगम भी अपने कर्मचारियों को मुफ्त यात्रा सुविधाएं प्रदान करते हैं।

एयर इंडिया ने यह भी कहा कि यह सुविधा कर्मचारियों को शुरू से दी जा रही है। कंपनी ने यह भी कहा कि अवकाश पर कर्मचारी को मुफ्त यात्रा की सुविधा तभी मिलती है जब संबंधित उड़ान में सीट उपलब्ध हो।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा