दिल्ली में फ्री वाई-फाई स्कीम के बारे में जनता से सुझाव मांगेगी 'आप' सरकार

अपने महत्वपूर्ण चुनावी वादों में से एक, दिल्ली में मुफ्त वाई-फाई देने की योजना को पूरा करने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार ने जनता से 10 सवालों के जरिये राय मांगी है।

प्रतीकात्मक चित्र

अपने महत्वपूर्ण चुनावी वादों में से एक, दिल्ली में मुफ्त वाई-फाई देने की योजना को पूरा करने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार ने जनता से 10 सवालों के जरिये राय मांगी है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली 'आप' सरकार के एक सलाहकार संगठन दिल्ली डॉयलाग कमीशन (डीडीसी) ने जनता से राय जानने के लिए 10 सवालों का एक खाका तैयार किया है।

डीडीसी ने 10 सवालों के जरिये ई-मेल और व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों से सुझाव, राय और सिफारिशें मांगी हैं। प्रश्नों का प्वाइंट वाइज 200 शब्दों में जबाव देना है। टेलीकॉम इंडस्ट्री के विशेषज्ञों के साथ चर्चा के पहले दौर के बाद डीडीसी ने 10 सवाल तैयार किए हैं, ताकि अपने काम के बारे में सूचित कर व्यापक विचार-विमर्श करवाया जा सके।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?