फ्रीडम251 (Freedom251) स्मार्टफोन देने की घोषणा करने वाले रिंगिंग बेल्स के एमडी मोहित गोयल पुलिस हिरासत में

फ्रीडम251 नाम से दुनिया का सबसे सस्ता फोन बनाने का दावा करने वाली नोएडा की कंपनी रिंगिग बेल्स के एमडी मोहित गोयल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. Freedom251 स्मार्टफोन के निर्माता शुरुआत से ही विवादों से घिरे रहे हैं और हाल ही में 2 करोड़ रुपए के चेक बाउंस होने का मामल सामने आया था. सितंबर में रिंगिंग बेल्स ने अपने प्रॉडक्ट ऐमेजॉन इंडिया पर बेचने शुरू किए थे.

रिंगिंग बेल्स के एमडी मोहित गोयल पुलिस हिरासत में.. (फाइल फोटो)

फ्रीडम251 नाम से दुनिया का सबसे सस्ता फोन बनाने का दावा करने वाली नोएडा की कंपनी रिंगिग बेल्स के एमडी मोहित गोयल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. Freedom251 स्मार्टफोन के निर्माता शुरुआत से ही विवादों से घिरे रहे हैं और हाल ही में 2 करोड़ रुपए के चेक बाउंस होने का मामल सामने आया था. सितंबर में रिंगिंग बेल्स ने अपने प्रॉडक्ट ऐमेजॉन इंडिया पर बेचने शुरू किए थे.

गाजियाबाद स्थित कंपनी, अयाम इंटरप्राइजेज ने गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर आरोप लगाया था कि रिंगिंग बेल्स ने उसके साथ 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. इसी आधार पर गोयल को हिरासत में लिया गया है. गाजियाबाद के पुलिस उपाधीक्षक मनीष मिश्रा के हवाले से न्यूज एजेंसी भाषा ने बताया कि इस मामले में पूछताछ के लिए गोयल को हिरासत में लिया गया है.

प्राथमिकी में अयाम इंटरप्राइजेज ने दावा किया है कि गोयल और उनकी कंपनी के अन्य लोगों ने नवंबर, 2015 में फ्रीडम251 का डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने को प्रेरित किया. एफआईआर के मुताबिक, कंपनी का कहना है, ‘हमने रिंगिंग बेल्स को आरटीजीएस के माध्यम से कई बार में 30 लाख रुपए दिए लेकिन उसने हमें महज 13 लाख रुपए कीमत का सामान दिया. बाद में हमें सामान और नकद मिलाकर कुल 14 लाख रुपए वापस मिले.’कंपनी के मालिकों का दावा है कि अपना बकाया 16 लाख रुपए मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी थी.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय