भारत में हर साल एक से दो अरब यूरो निवेश कर रही हैं फ्रांसीसी कंपनियां : फ्रांकोइस रिशिएर

फ्रांस के राजदूत फ्रांकोइस रिशिएर ने बुधवार को कहा कि उनका देश फिलहाल भारत में निवेश को मजबूत बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और फ्रांसीसी कंपनियां भारत में हर साल एक से दो अरब यूरो का निवेश करती हैं।

फ्रांस के राजदूत फ्रांकोइस रिशिएर ने बुधवार को कहा कि उनका देश फिलहाल भारत में निवेश को मजबूत बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और फ्रांसीसी कंपनियां भारत में हर साल एक से दो अरब यूरो का निवेश करती हैं।
 
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय कारोबार इस समय आठ अरब डॉलर का है और कई कारणों के चलते इसमें बढोतरी नहीं हुई है।
 
रिशिएर एक व्यापारिक प्रतिनिधि मंडल के साथ दो दिन की तेलंगाना यात्रा पर यहां आए हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘फ्रांसीसी निवेशकों ने कुल मिलाकर भारत में 20 अरब यूरो निवेश किया है।

प्रमुख शहरों में उन्होंने 3.5 लाख कुशल लोगों को रोजगार दे रखा है। यह निवेश सालाना 1-2 अरब यूरो की दर से बढ़ रहा है। नई कंपनियां ही नहीं मौजूदा कंपनियां भी निवेश कर रही हैं।’

उन्होंने कहा कि फ्रांसीसी कंपनियों ने रक्षा क्षेत्र में अधिक निवेश नहीं किया है, हालांकि एफडीआई सीमा बढ़ाए जाने के बाद कुछ कंपनियां भारत में निवेश करने में रचि दिखा सकती हैं।

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Akshaya Tritiya 2024: गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 विदेशी निवेशकों ने मई में अब तक ₹23,000 करोड़ की बिकवाली की, क्या है बिकवाली की वजह
3 इन तीन वजहों से जारी रहेगी सोने में तेजी, अक्षय तृतीया पर ऐसे करें निवेश तो होगा डबल फायदा
4 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,000 के पार; मेटल, फार्मा में खरीदारी
5 नया सोना है प्रॉपर्टी; अक्षय तृतीया पर बढ़ी डिमांड, रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की मांग में जोरदार उछाल