अगले महीने से एसएमएस भेजकर बुक कराएं ट्रेन टिकट

आईआरसीटीसी 1 जुलाई से एसएमएस आधारित रेल टिकट बुकिंग शुरू करेगी और इसके लिए समर्पित एक नंबर की घोषणा जल्द की जाएगी।

जुलाई से आप एसएमएस भेजकर ट्रेन का टिकट बुक कर सकेंगे। भारत में बढ़ते मोबाइल फोन बाजार पर निगाह रख कर आईआरसीटीसी 1 जुलाई से एसएमएस आधारित रेल टिकट बुकिंग शुरू करेगी और इसके लिए समर्पित एक नंबर की घोषणा जल्द की जाएगी।

आईआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मोबाइल आधारित बुकिंग के तहत कहीं से भी और किसी भी समय टिकट बुक करने की आसान सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए किसी प्रिंटआउट की कोई आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि टिकटिंग संदेश को सफर के दौरान वैध माना जाएगा।

इसके तहत लोगों को अपना मोबाइल नंबर आईआरसीटीसी और साथ ही अपने बैंक में रजिस्टर कराना होगा। बैंक धनराशि के भुगतान प्राधिकृत करने के लिए एमएमआईडी (मोबाइल मनी आइडेंटीफायर) और ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) जारी करेगा।

अधिकारी ने बताया कि एसएमएस बुकिंग बहुत आसान, है क्योंकि किसी यात्री को सिर्फ ट्रेन संख्या, गंतव्य, यात्रा तिथि, क्लास और नाम, उम्र, एवं लिंग जैसे यात्री विवरण अपने एसएमएस बॉक्स में टाइप करना है। उन्होंने बताया कि उसे ट्रांजैक्शन आईडी मिलेगा और उसके बाद वह एक दूसरे एसएमएस से भुगतान करेगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश