आज से सिर्फ दो महीने पहले होगी ट्रेन टिकट की बुकिंग

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, अग्रिम आरक्षण की अवधि घटाकर 60 दिन किए जाने से दलालों पर थोक में टिकट बुक करने की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

आरक्षित रेल टिकटों की अग्रिम बुकिंग की अवधि चार महीने से घटाकर दो महीने कर दी गई है, जो आज से प्रभावी हो जाएगी। रेलवे ने थोक में टिकट बुक करने की दलालों की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया है।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, अग्रिम आरक्षण की अवधि घटाकर 60 दिन किए जाने से दलालों पर थोक में टिकट बुक करने की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। हमें उम्मीद है कि बुकिंग अवधि घटने से वास्तविक यात्रियों को मदद मिलेगी। थोक में टिकट बुक कराने से दलालों को रोकने के लिए रेलवे निरस्तीकरण शुल्क पहले ही 10 रुपये तक बढ़ाकर 50 रुपये प्रति टिकट कर दिया है।

दलालों पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने तत्काल बुकिंग प्रणाली में भी बदलाव किया है, जिसके तहत किसी भी एजेंट को इंटरनेट पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब