Fuel Price Today: घरेलू कच्चे तेल पर शुल्क बढ़ा, पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट हो गए जारी; यहां देखें

Petrol-Diesel Price Today: आज भी फ्यूल के रिटेल प्राइस स्थिर बने हुए हैं. वैसे एक नए डेवलपमेंट में, सरकार ने मंगलवार को ईंधन निर्यात और घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल को लेकर एक कदम उठाया है. कच्चे तेल में आज बुधवार को बड़ी गिरावट दर्ज हुई है.

पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अंतराराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में गिरावट के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी हो गए हैं. आज भी फ्यूल के रिटेल प्राइस स्थिर बने हुए हैं. वैसे एक नए डेवलपमेंट में, सरकार ने मंगलवार को ईंधन निर्यात और घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल को लेकर एक कदम उठाया है, लेकिन पहले कच्चे तेल की बात. कच्चे तेल में आज बुधवार को बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. इकोनॉमिक स्लोडाउन के डर के बीच मांग प्रभावित होने की आशंका है, जिससे कि तेल के दाम गिरे हैं. ब्रेंट क्रूड 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे चल रहा है. अभी मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत गिरकर 99.65 डॉलर प्रति बैरल रह गया था.

बुधवार तड़के सुबह ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 0.9% गिरकर 99.60 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. WTI क्रूड फ्यूचर भी 0.7% गिर गए थे और इसकी रेट 93.74 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था. 

आज ओपेक+ सदस्यों की एक अहम बैठक होनी है, जिससे बाजार के रुख पर असर पड़ेगा. रॉयटर्स ने पिछले हफ्ते सूत्रों के हवाले से बताया था कि मीटिंग में सितंबर महीनें आउटपुट या तो स्थिर रखा जा सकता है या फिर इसमें मामूली बदलाव ही किया जा सकता है.

ईंधन निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर में कटौती, घरेलू कच्चे तेल पर शुल्क बढ़ा

इधर, केंद्र सरकार ने मंगलवार शाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में नरमी को देखते हुए डीजल और एटीएफ (जेट ईंधन) पर अप्रत्याशित लाभ कर में कटौती की, लेकिन घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर शुल्क बढ़ा दिया. एक आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, डीजल के निर्यात पर कर जहां 11 रुपये से घटाकर पांच रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है, वहीं एटीएफ पर इसे खत्म करने का फैसला लिया गया है. इसी तरह, पेट्रोल के निर्यात पर शून्य कर जारी रहेगा.

अधिसूचना के अनुसार, घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर कर 17,000 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 17,750 रुपये प्रति टन कर दिया गया है. यह कदम ओएनजीसी और वेदांत लिमिटेड जैसे उत्पादकों को प्रभावित कर सकता है.

भारत ने पहली बार एक जुलाई को अप्रत्याशित कर लाभ लगाया था. इसी के साथ वह उन देशों में शामिल हो गया था, जो ऊर्जा कंपनियों के मुनाफे पर कर लगाते हैं. हालांकि, तब से अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट आने लगी है, जिससे तेल उत्पादकों और रिफाइनरी, दोनों के मुनाफे में कमी दर्ज की गई है. 

अब एक बार देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट देख लेते हैं-

शहर पेट्रोल डीज़ल
दिल्ली 96.72 89.62
कोलकाता 106.03 92.76
मुंबई 106.35 94.28
चेन्नई 102.63 94.24
नोएडा 96.79 89.96
लखनऊ 96.79 89.76
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
स्रोत : इंडियन ऑयल

अपने शहर में तेल के दाम चेक कर लीजिए

देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा 'RSP-पेट्रोल पंप का कोड'. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिल जाएगा.

Video : पेट्रोल के दाम पर टैक्स से कौन कमा रहा है ज्यादा मुनाफा? राज्य या केंद्र?

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: PM मोदी ने इंडिया एलायंस की लीडरशिप पर उठाए सवाल; कहा- जनता हर नेता, पार्टी को तौलती है और हमारा पलड़ा बहुत भारी है
2 PM Modi NDTV Exclusive: इंडिया एलायंस राजनीतिक परिवारों का गठबंधन है. इनके नेताओं को अपने बच्चों के आगे देश के बच्चों का भविष्य नजर नहीं आता: PM मोदी
3 PM Modi NDTV Exclusive: ग्लोबली कंपटीटिव बनने की कोशिश; सरकार हर काम, हर रेगुलेशन ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाती है: PM मोदी
4 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
5 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम