ईंधन सब्सिडी से धनवानों को फायदा : आईएमएफ

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की एक अधिकारी ने कहा है कि भारत में पेट्रोलियम सब्सिडी से धनवानों को फायदा हो रहा है न कि गरीबों को।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की एक अधिकारी ने कहा है कि भारत में पेट्रोलियम सब्सिडी से धनवानों को फायदा हो रहा है न कि गरीबों को। उल्लेखनीय है कि ईंधन सब्सिडी के कारण सरकार का खर्चा लगातार बढ़ता जा रहा है।

आईएमएफ की सहायक निदेशक (एशिया तथा प्रशांत विभाग) लारा पापी ने कहा कि गरीब और कमजोर माने जाने वाले आबादी के 40 प्रतिशत हिस्से की मदद करने की बात है तो वह काम सब्सिडी के मौजूदा खर्च के दसवें हिस्से से हो सकता है।

उन्होंने वाशिंगटन में इस संबंध में हाल के अध्ययन का हवाला देते हुए कहा, ईंधन सब्सिडी से गरीब लाभान्वित नहीं हो रहे हैं। लारा ने कहा कि इस मामले में सुधार की जरूरत है ताकि बचे पैसे से आर्थिक वृद्धि को गति देने तथा गरीबों के उत्थान के उपायों पर खर्च किया जा सके।

उन्होंने कहा, अगर सरकार केवल गरीबों पर ध्यान दे और सब्सिडी का लाभ आबादी के 40 प्रतिशत तक सीमित रखे तो यह कार्य मौजूदा सब्सिडी खर्च के केवल 10 प्रतिशत से ही पूरा हो जाएगा। भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति बजट एवं उसके बाद’ विषय पर आयोजित एक चर्चा में आईएमएफ के अधिकारी ने कहा कि भारत को आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए ढांचागत और राजकोषीय सुधार करने की जरूरत होगी। इस परिचर्चा का आयोजन अमेरिकी शोध संस्थान ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूट ने किया था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
2 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
3 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
4 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
5 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय