रुपये में और जोखिम की स्थिति कायम : एचएसबीसी

रुपये में कुछ सुधार तो जरूर हुआ है, लेकिन अभी इसके नीचे जाने का जोखिम बना हुआ है। एचएसबीसी ने कहा है कि इस साल के अंत तक रुपया 65 प्रति डॉलर के दायरे में रहेगा।

रुपये में कुछ सुधार तो जरूर हुआ है, लेकिन अभी इसके नीचे जाने का जोखिम बना हुआ है। एचएसबीसी ने कहा है कि इस साल के अंत तक रुपया 65 प्रति डॉलर के दायरे में रहेगा।

लंदन की बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा कंपनी के अनुसंधान नोट में कहा गया है, हम कुछ समय तक रुपये को लेकर सतर्क हैं। रुपये में कुछ समय तक लगातार गिरावट बनी रहेगी। ऐसे में हम साल के अंत के रुपये के लक्ष्य को 61 से 65 प्रति डॉलर तय कर रहे हैं। अगले साल इसमें और कमजोरी आएगी।

लगातार दूसरे सप्ताह तेजी दर्ज करते हुए रुपया शुक्रवार को 63.48 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। गत 28 अगस्त को रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर 68.85 प्रति डॉलर को छू गया था। 31 दिसंबर, 2012 को रुपया 54.99 प्रति डॉलर पर था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल