गेल की दिल्ली-मुंबई राजमार्ग पर सीएनजी पंप लगाने की योजना

गेल इंडिया लिमिटेड की दिल्ली-मुंबई के बीच सीएनजी हरित गलियारा स्थापित करने की योजना है ताकि वाहनों को यह गैस उपलब्ध कराई जा सके।

सार्वजनिक क्षेत्र की प्राकृतिक गैस का कारोबार करने वाली कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड की दिल्ली-मुंबई के बीच सीएनजी हरित गलियारा स्थापित करने की योजना है ताकि वाहनों को यह गैस उपलब्ध कराई जा सके।

कंपनी के चेयरमैन बीसी त्रिपाठी ने बताया कि गेल अपनी अनुषंगी कंपनियों के जरिये नई दिल्ली व मुंबई के बीच राजमार्ग पर 12-18 महीने में सीएनजी पंप लगाना चाहती है। इसका विस्तार बाद में बेंगलुरु तक भी किया जाएगा ताकि इन मार्गों पर वाहनों को सीएनजी भरवाने में दिक्कत नहीं हो।

उल्लेखनीय है कि फिलहाल सीएनजी का वितरण मुख्यत: दिल्ली, आगरा, इंदौर व मुंबई की शहरी सीमा तक सीमित है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,200 के नीचे, ऑटो, बैंक में बिकवाली
2 Aadhar Housing Finance Listing: फीकी लिस्टिंग, BSE पर 0.22% डिक्साउंट के साथ 314.3 रुपये पर लिस्ट
3 Gemini 1.5 PRO Launch: गूगल ने लॉन्‍च किया AI पावर्ड सर्च इंजन, कमांड देते ही फाेटो बना देगी जेमिनी, फ्रॉड से भी बचेंगे!
4 TBO Tek IPO Listing: TBO टेक की शानदार लिस्टिंग, 55% प्रीमियम के साथ 1,426 रुपये पर हुआ लिस्ट