एनसीआर में पाइप के जरिये मिलने वाली गैस महंगी

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा, गाजियाबाद में घरों में सीधे पाइप के जरिये पहुंचने वाली गैस महंगी कर दी गई है। इन क्षेत्रों के 3.7 लाख परिवारों को अब पाइप गैस के लिये डेढ़ से चार रुपये प्रति घनमीटर तक अधिक चुकाना होगा।

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा, गाजियाबाद में घरों में सीधे पाइप के जरिये पहुंचने वाली गैस महंगी कर दी गई है। इन क्षेत्रों के 3.7 लाख परिवारों को अब पाइप गैस के लिये डेढ़ से चार रुपये प्रति घनमीटर तक अधिक चुकाना होगा।

सीएनजी और पाइप के जरिये घरों में प्राकृतिक गैस पहुंचाने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली में पाइप गैस का दाम प्रत्येक दो महीने में 30 घनमीटर तक की खपत पर डेढ़ रुपये बढ़ाकर 23.50 रुपये प्रति घनमीटर कर दिए हैं जबकि 30 घनमीटर से अधिक खपत पर भी इतनी ही वृद्धि कर इसे 35.50 रुपये प्रति घनमीटर कर दिया गया है।

कंपनी के अनुसार नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में वैट अथवा अन्य कर अलग होने की वजह से दाम प्रत्येक दो महीने में 30 घनमीटर तक की खपत के लिए 25 रुपये प्रति घनमीटर कर दिए गए हैं। पहले यह 23.50 रुपये घनमीटर पर थे।

इसी प्रकार 30 घनमीटर से अधिक की खपत होने पर अब इन क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं को 34 रुपये की बजाय 38 रुपये प्रति घनमीटर की दर से भुगतान करना होगा।

कंपनी का कहना है कि पिछली बार उसने सितंबर 2011 में दाम में संशोधन किया था तब से रुपये की विनिमय दर में काफी बदलाव हुआ है और लागत बढ़ी है। इसलिए दाम बढ़ाए गए हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,400 के करीब; वेदांता, इंफोसिस, सांघवी मोटर्स पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें
3 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह