गिरिराज सिंह ने कहा, रोजगार के लिये पांच करोड़ महिलाओं को दिये जायेंगे चरखे

सकी जानकारी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दी. गांधी जयंती के अवसर पर खादी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये दी.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)

केंद्र सरकार रोजगार प्रदान करने और खादी को बढ़ावा देने के लिये 5 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को अगले पांच सालों में चरखा देने की योजना बना रही है. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दी. गांधी जयंती के अवसर पर खादी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘खादी फॉर फैशन’ कहने के बाद मंत्रालय ने पांच करोड़ ग्रामीण महिलाओं को चरखे से जोड़ने की योजना बनायी है.” उन्होंने कहा कि मोदी की अपील के बाद अब खादी युवाओं में भी लोकप्रिय है.

यह भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर गिरिराज सिंह के समर्थकों के साथ हाथापाई मामले में CISF कमांडेंट का तबादला

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ने कहा, “ एक समय में खादी का मतलब दादाजी (बुजुर्गो लोगों से) या फिर नेताजी (राजनेताओं) से लगाया जाता था, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री द्वारा की गयी अपील के बाद अब खादी युवाओं में एक ‘फैशन ट्रेंड’ बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खादी की नयी पहचान है. पिछली सरकारें 10 सालों में खादी की बिक्री को 70 प्रतिशत तक बढ़ा सकी, लेकिन हमने इसे 90 फीसदी तक बढ़ा दिया है.” 

VIDEO: सभी धर्मों के लिए दो बच्चों की नीति लागू हो: गिरिराज सिंह

सौर ऊर्जा से चलने वाले चरखे पर सिंह ने कहा कि यह करीब पांच करोड़ ग्रामीण महिलाओं को आने वाले पांच सालों में रोजगार प्रदान करेगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स ने क्या खरीदा क्या बेचा?
2 Lok Sabha Elections 2024: 3 रैलियों के साथ महाराष्ट्र में जोर लगाएंगे PM मोदी, आज मुंबई के घाटकोपर में रोड शो
3 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,200 के करीब, ऑटो, FMCG में बिकवाली
4 Haldiram's की बढ़ी डिमांड, 76% हिस्सेदारी खरीदने के लिए इन विदेशी कंपनियों ने दिया ऑफर