RBI ने राज्यों से कहा, सस्ते मकानों से जुड़े प्रोजेक्ट को बढ़ावा दें

रिजर्व बैंक ने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए राज्यों से सस्ते घरों से संबंधित प्रोजेक्ट को तेजी से मंजूरी देने के लिए सिंगल विंडो प्रणाली स्थापित करने को कहा है.

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल (फाइल फोटो)

रिजर्व बैंक ने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए राज्यों से सस्ते घरों से संबंधित प्रोजेक्ट को तेजी से मंजूरी देने के लिए सिंगल विंडो प्रणाली स्थापित करने को कहा है. रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने सस्ते मकान के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) को महत्वपूर्ण पहल बताया, जिसमें वृद्धि को गति देने की काफी संभावना है. हालांकि उन्होंने कहा कि राज्यों के स्तर पर ऐसी परियोजनाओं को धीमी गति से मंजूरी इसकी राह में बाधा है.

यह भी पढ़ें : 10 प्वॉइंट में समझें रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा की खास बातें

उन्होंने कहा, हमें समयबद्ध सिंगल विंडो मंजूरी व्यवस्था की जरूरत है. रिजर्व बैंक ने मुद्रास्फीति जोखिम का हवाला देते हुए 10 महीने के अंतराल के बाद प्रमुख नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की. इस कटौती के बाद रेपो दर 6 प्रतिशत पर आ गई है, जो साढ़े छह साल के निम्न स्तर है.

VIDEO : होम लोन सस्ते होने के आसार

उर्जित पटेल ने कहा कि आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिहाज से सस्ते मकान की योजनाओं के साथ बुनियादी ढांचा बाधाओं को दूर करने तथा निजी निवेश में फिर से जान फूंकना महत्वपूर्ण है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी