सेंसेक्स 206 अंक टूटा, वित्त वर्ष 2017-18 की समाप्ति 11.30 प्रतिशत लाभ के साथ

वित्त वर्ष 2017-18 के आखिरी कारोबारी सत्र में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 206 अंक टूटकर 32,969 अंक पर बंद हुआ. वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर सेंसेक्स ने 11.30 प्रतिशत का लाभ दर्ज किया है.

वित्त वर्ष 2017-18 के आखिरी कारोबारी सत्र में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 206 अंक टूटकर 32,969 अंक पर बंद हुआ. वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर सेंसेक्स ने 11.30 प्रतिशत का लाभ दर्ज किया है. ब्रोकरों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख के अलावा डेरिवेटिव खंड में मार्च माह के निपटान की वजह से भागीदारों द्वारा अपने सौदों के निपटान से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई. इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स ने लाभ दर्ज किया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 70 अंक के नुकसान से 10,113.70 अंक पर बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स वित्त वर्ष 2017-18 में 3,348.18 अंक या 11.30 प्रतिशत चढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष में सेंसेक्स 16.88 प्रतिशत चढ़ा था.

वित्त वर्ष के दौरान निफ्टी ने 939.95 अंक या 10.25 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की. इससे पिछले वित्त वर्ष में निफ्टी 1,435.55 अंक या 18.55 प्रतिशत चढ़ा था. सेंसेक्स बुधवार को 205.71 अंक या 0.62 प्रतिशत के नुकसान के साथ 32,968.68 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 33,104.11 से 32,917.66 अंक के दायरे में रहा.

पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 577.85 अंक चढ़ा था. निफ्टी 70.45 अंक या 0.69 प्रतिशत के नुकसान से 10,113.70 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 10,158.35 से 10,096.90 अंक के दायरे में रहा. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 372.14 अंक या 1.14 प्रतिशत तथा निफ्टी 115.65 अंक या 1.16 प्रतिशत चढ़ा है. गुरुवार को महावीर जयंती तथा शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर शेयर बाजारों में अवकाश रहेगा.

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सुस्ती, निफ्टी 22,350 के करीब; बैंक, IT पर दबाव
2 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें