खाद्य पदार्थों की वैश्विक कीमतें स्थिर

दुनियाभर में खाद्य पदार्थों की कीमतें फरवरी में जनवरी के मुकाबले कमोबेश बराबर रहीं। एफएओ ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि इस बीच चावल की कीमत हालांकि बढ़ी लेकिन अन्य महत्वपूर्ण अनाजों की कीमत गिरने के कारण समग्र खाद्य कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

दुनियाभर में खाद्य पदार्थों की कीमतें फरवरी में जनवरी के मुकाबले कमोबेश बराबर रहीं। संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि इस बीच चावल की कीमत हालांकि बढ़ी लेकिन अन्य महत्वपूर्ण अनाजों की कीमत गिरने के कारण समग्र खाद्य कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फरवरी में समग्र सूचकांक 210 अंक के आस-पास रहा, जो जनवरी के बराबर है। नवंबर के बाद से यह सूचकांक 2010 से 2012 के बीच घूमता रहा है।

चावल, मक्का और गेहूं जैसे अनाजों की कीमतें सूचकांक में सर्वाधिक योगदान करती है, जिसमें फरवरी में करीब एक फीसदी गिरावट रही। अमेरिका में गेहूं और मक्के का बेहतर उत्पादन होने के कारण इनकी कीमतों में गिरावट आई।

एफएओ ने कहा कि चावल की कीमत इसलिए बढ़ी क्योंकि थाईलैंड और भारत में नीतियों में बदलाव हुआ और अमेरिका में उपज कम रही।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी