GM सरसों के कमर्शल यूज़ का मामला : केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, हम सितंबर में लेंगे फैसला

जीएस सरसों के कर्मशल इस्तेमाल को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सितंबर के अंत तक यह फैसला होगा.

GM सरसों के कमर्शल यूज़ का मामला : केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, हम सितंबर में लेगें फैसला (File Pic)

जीएस सरसों के कर्मशल इस्तेमाल को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सितंबर के अंत तक यह फैसला होगा कि GM सरसों का व्यावसायिक इस्तेमाल होगा या नहीं. सरकार ने कहा है कि अगर सितंबर तक सरकार इस पर फैसला नहीं ले पाई तो फिर यह फैसला अगले साल होगा.

बता दें कि सरसों की फसल अक्टूबर में शुरू होगी. अब सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई सितंबर के दूसरे हफ्ते में करेगा. सरसों के जीएम संवर्द्धित बीज के व्यावसायिक प्रयोग पर रोक लगाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की.

यह भी पढ़ें-  जीएम सरसों पर जीईएसी के फ़ैसले को जल्द हरी झंडी दिखाने की सरकारी वैज्ञानिकों ने की मांग

'सरकार कई पक्षों पर विचार कर रही'
कोर्ट ने पिछली सुनवाईं के दौरान केंद्र सरकार से हलफनामे के जरिये जवाब मांगा था. एडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि सरकार इस मसले के कई पक्षों पर विचार कर रही है और आम लोगों से इसके व्यावसायिक प्रयोग के बारे में सुझाव मांगे गए हैं.

वीडियो- सरकारी वैज्ञानिकों की मांग जल्द दें जीएम सरसों को मंजूरी



बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 17 अक्टूबर को अगले आदेश तक जीएम सरसों के व्यावसायिक प्रयोग पर रोक लगा दी थी. 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल
4 FY25 में सेल्स में गिरावट के लिए पूरी तरह तैयार है McDonald's India, लेकिन क्या है वजह?