आग लगने का खतरा : बाजार से 2,31,000 वाहन वापस लेगी जीएम

ऐसी खबर है कि तरल पदार्थ चालक के दरवाजे पर पहुंच सकता है, जिससे यहां जंग लग सकता है और शॉर्ट सर्किट का खतरा पैदा हो सकता है।

अमेरिका की वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स कॉर्पोरेशन ने आग लगने के खतरे के बीच 2,31,000 स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हिकल बाजार से वापस बुलाने का फैसला किया तथा उन्होंने वाहन मालिकों को इसकी मरम्मती तक इसे गैरेज से बाहर रहने देने की सलाह दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डेट्रॉइट स्थित कम्पनी ने 2006-07 में अमेरिकी बाजार से शेव्रले ट्रेलब्लैजर, जीएमसी एनवॉय, बुइक रेनर, साब 9-7एक्स, इसुजु एसेन्डर और 2006 में शेव्रले ट्रेलब्लैजर ईएक्सटी और जीएमसी एनवॉय एक्सएल के 193,000 वाहन वापस बुलाए थे।

इस बार अन्य देशों के अलावा 3,546 वाहन कनाडा, 4,876 मेक्सिको और 30,000 उत्तरी अमेरिका के बाहरी देशों के बाजारों से वापस लिए जा रहे हैं।

ऐसी खबर है कि तरल पदार्थ चालक के दरवाजे पर पहुंच सकता है, जिससे यहां जंग लग सकता है और शॉर्ट सर्किट का खतरा पैदा हो सकता है।

इस फैसले से पहले 28 वाहनों के दरवाजों में आग लगने की खबर आई थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
3 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
4 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा