जीएमआर इंफ्रा को दूसरी तिमाही में 179 करोड़ रुपये का नुकसान

जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने कहा है कि उसका नुकसान 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के दौरान बढ़कर 179 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में उसे 63 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने कहा है कि उसका नुकसान 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के दौरान बढ़कर 179 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में उसे 63 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

जीएमआर ने कहा कि लगातार यह दूसरी तिमाही है, जबकि समूह को विभिन्न वजहों से नुकसान हुआ। चालू वित्तवर्ष की अप्रैल से जून की तिमाही के दौरान कंपनी को 110 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,479 करोड़ रुपये हो गई, जबकि सितंबर 2011 में यह 2,106 करोड़ रुपये थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM