Go Fashion के IPO का जबरदस्त डेब्यू, पहले दिन शेयरों में डबल उछाल, Sensex-Nifty सुधरे

Go Fashion IPO : पिछले कुछ दिनों में बाजार क्रैश होने के बाद से दोनों ही इंडेक्स ने सुधार दिखाया है. वहीं, आज Go Fashion का आईपीओ बाजार में लिस्ट हुआ है और लिस्टिंग के दिन ही कंपनी ने जबरदस्त डेब्यू किया है.

Go Fashion IPO का जबरदस्त शेयर मार्केट डेब्यू, सेंसेक्स-निफ्टी में अच्छी तेजी.

मंगलवार यानी 30 नवंबर, 2021 को शेयर बाजार में अच्छा सुधार दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों में बाजार क्रैश होने के बाद से दोनों ही इंडेक्स ने सुधार दिखाया है. वहीं, आज Go Fashion का आईपीओ बाजार में लिस्ट हुआ है और लिस्टिंग के दिन ही कंपनी ने जबरदस्त डेब्यू किया है. कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य 690 रुपये पर करीब 91 प्रतिशत की बढ़त के साथ लिस्ट हुआ. BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य पर 90.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,316 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. बाद में यह 94.34 प्रतिशत के लाभ से 1,341 रुपये पर कारोबार कर रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 89.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,310 रुपये पर लिस्ट हुआ.

महिलाओं के परिधान ब्रांड गो कलर्स का स्वामित्व रखने वाली कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह 135.46 गुना का अभिदान मिला था. कंपनी के 1,013.6 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 655 से 690 रुपये प्रति शेयर था.

वहीं, अगर आज ओपनिंग की बात करें तो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस और बजाज फाइनेंस के शेयरों में बढ़त से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 से अधिक अंक चढ़ गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 504.75 अंक या 0.88 प्रतिशत के उछाल से 57,765.33 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 149.65 अंक या 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,203.60 अंक पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड का शेयर सबसे अधिक पांच प्रतिशत चढ़ गया. एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, टीसीएस तथा इन्फोसिस के शेयर भी लाभ में थे. वहीं दूसरी ओर डॉ. रेड्डीज का शेयर नुकसान में था.

पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 153.43 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,260.58 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 27.50 अंक या 0.16 प्रतिशत के लाभ से 17,053.95 अंक रहा था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी