गोएयर (GoAir) का क्रिसमस डिस्काउंट : महज 999 रुपए में उड़ान भरिए; अन्य एयरलाइन्स भी लाईं ऑफर्स

एयरलाइन्स कंपनियों की आपसी प्रतियोगिता में हवाई यात्रियों की चांदी है. ज्यादातर विमानन कंपनियां कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए क्रिसमस-दीवाली जैसे मौसम में भी डिस्काउंट ऑफर लाती हैं. हालिया ऑफर गोएयर का है. गोएयर क्रिसमस कैंपेन (Christmas campaign) के तहत डिस्काउंट ऑफर लाई है जिसके अंतर्गत यात्री 999 रुपए के किराए (सभी कर समेत) से लेकर टिकट बुक करवा सकते हैं. ये यात्राएं 9 जनवरी से लेकर 15 अप्रैल के बीच की जा सकती है. इच्छुक जन 21 तारीख से शुरू हो चुके इस ऑफर का लाभ 31 दिसंबर तक उठा सकते हैं.

गोएयर (GoAir) का क्रिसमस डिस्काउंट : महज 999 रुपए में उड़ान भरिए..

एयरलाइन्स कंपनियों की आपसी प्रतियोगिता में हवाई यात्रियों की चांदी है. ज्यादातर विमानन कंपनियां कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए क्रिसमस-दीवाली जैसे मौसम में भी डिस्काउंट ऑफर लाती हैं. हालिया ऑफर गोएयर का है. गोएयर क्रिसमस कैंपेन (Christmas campaign) के तहत डिस्काउंट ऑफर लाई है जिसके अंतर्गत यात्री 999 रुपए के किराए (सभी कर समेत) से लेकर टिकट बुक करवा सकते हैं.

ये यात्राएं 9 जनवरी से लेकर 15 अप्रैल के बीच की जा सकती है. इच्छुक जन 21 तारीख से शुरू हो चुके इस ऑफर का लाभ 31 दिसंबर तक उठा सकते हैं. आप ये बुकिंग कंपनी की वेबसाइट, कॉल सेंटर और एजेंट्स के जरिए करवा सकते हैं.

स्पाइसजेट का इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए विशेष ऑफर...
किफायती दरों पर उड़ान सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट ने भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये किराये में भारी छूट की घोषणा की है. स्पाइसजेट के तहत सीमित अवधि के लिये अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये किराया 3,111 रुपये से शुरू होगा जिसमें सभी प्रकार के कर और शुल्क शामिल होंगे. स्पाइसजेट ने  कहा कि सोमवार से शुरू तीन दिवसीय ‘फेस्टिव सीजन सेल’ 31 दिसंबर की मध्यरात्रि को समाप्त होगा. इस योजना के तहत यात्रा अवधि 15 जनवरी 2017 से 28 अक्टूबर 2017 के बीच के लिये है.  एयरलाइन के अनुसार छूट भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ान और भारत के लिये होगी. इसमें एक तरफ का किराया 3,111 रुपये से शुरू होगा.

एयर एशिया का 'न्यू ईयर सेल' ऑफर....
एयर एशिया ने न्यू ईयर ऑफर पेश किया है और इस ऑफर के तहत एयर एशिया 917 रुपए (सभी कर सहित) में हवाई यात्रा का टिकट दे रही है. यह फरवरी 1 जनवरी 2017 तक के लिए खुला है. ये 1 मार्च 2017 से लेकर 31 अक्टूबर 2017 तक की यात्राओं पर लागू होगा.

इसी बीच आपको बताते चलें कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पिछले दिनों एक मोबाइल ऐप शुरू किया है जिससे विमान यात्री विभिन्न सेवाओं के बाबत अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं. नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने 'एयरसेवा' नाम के मोबाइल ऐप की शुरुआत की है ताकि लोगों को सुविधाजनक और परेशानियों से रहित हवाई यात्रा का अनुभव प्राप्त हो सके.
 

एक संवादात्मक वेब पोर्टल के साथ-साथ एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्मों के लिए बने मोबाइल ऐप के जरिए इसका संचालन होगा.

(न्यूज एजेंसियों से भी इनपुट)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?