मांग के अभाव में सोना-चांदी में गिरावट जारी

मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को लगातार दूसरे दिन सोने चांदी में गिरावट दर्ज की गई।

मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को लगातार दूसरे दिन सोने चांदी में गिरावट दर्ज की गई।

सोने के भाव 20 रुपये टूट कर 30,800 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी के भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 58,700 रुपये प्रति किलो बोले गए।

बाजार सूत्रों के अनुसार मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से सोने चांदी की कीमतों में गिरावट आई।

घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 20 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 30,800 रुपये और 30,600 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 25,300 रुपये प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।

चांदी तैयार के भाव 50 रुपये टूट कर 58700 रुपये किलो बंद हुए। जबकि सटोरियां लिवाली के चलते चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 540 रुपये की तेजी के साथ 58420 रुपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 2000 रुपये की तेजी के साथ 82000:83000 रुपये प्रति सैकडा बंद हुए।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?