दिल्ली में 55 रुपये तक गिरे सोने के दाम, चांदी में 100 रुपये का सुधार...

विदेशों में नरमी के बावजूद सोने के भाव स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के चलते शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 55 रुपये गिरकर 29,575 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोन के भाव 29,575 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए. (फाइल फोटो)

विदेशों में नरमी के बावजूद सोने के भाव स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के चलते शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 55 रुपये गिरकर 29,575 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता कंपनियों की उठान बढ़ने के चांदी में 100 रुपये का सुधार का हुआ और यह 41,700 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई.

बाजार सूत्रों कहा कि आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सोने की मांग में नरमी रही पर विदेशों में मजबूती के समचार से इसकी गिरावट कुछ सीमित रही.

सिंगापुर में सोना 0.46 प्रतिशत सुधरकर ।,210 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया. चांदी 0.38 प्रतिशत चढ़कर 17.06 प्रति औंस रही.

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 55-55 रुपये घटकर क्रमश: 29,575 रुपये और 29,425 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. गिन्नी 24,300 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही.

चांदी हाजिर 100 रुपये सुधरकर 41,700 रुपये प्रति किलो बंद हुए, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 25 रुपये टूटकर 41425 रुपये किलो बंद हुए. चांदी सिक्का, लिवाल 72,000 रुपये और बिकवाल 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा के भाव पर स्थिर रहा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय