वैश्विक तेजी के बीच स्टॉकिस्टों की भारी लिवाली के चलते सोना, चांदी में उछाल

वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच स्टॉकिस्टों द्वारा लिवाली बढ़ाने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव तीन सप्ताह के उच्चस्तर 27,325 रुपये प्रति दस ग्राम तक जा पहुंचे।

वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच स्टॉकिस्टों द्वारा लिवाली बढ़ाने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव तीन सप्ताह के उच्चस्तर 27,325 रुपये प्रति दस ग्राम तक जा पहुंचे।

बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच सोना 24 जून के बाद 27,000 रुपये की के स्तर को पार कर गया।

उन्होंने बताया कि आलोच्य सप्ताह में सोना 5.4 प्रतिशत मजबूत हुआ। जिससे स्टॉकिस्टों ने लिवाली बढ़ा दी।

वहीं, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग के चलते चांदी में भी तेजी का रुख रहा।

इस बीच सरकार ने सोने का आयात कम करने के लिए जो कदम उठाए हैं उनका बाजार धारणा पर असर देखा गया।

स्थानीय बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव मजबूत खुले और तीन सप्ताह के उच्चस्तर क्रमश: 27325 रुपये और 27,125 रुपये प्रति दस ग्राम को छू गए। लेकिन बाद में डॉलर मजबूत होने से इसकी कीमतों कुछ गिरावट आई।

सप्ताहांत में इसके भाव गत सप्ताह की तुलना में 625 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 27,250 रुपये और 27,050 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव भी 150 रुपये चढ़कर 24,150 रुपये आठ ग्राम बंद हुए।

मजबूत रुख की बीच चांदी तैयार के भाव 41750 रुपये तक चढ़ने के बाद सप्ताह में 980 रुपये की तेजी के साथ 41,410 रुपये किलो बंद हुए। इसी प्रकार चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1190 रुपये की तेजी के साथ 41,460 रुपये किलो बंद हुए।

चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपये की तेजी के साथ सप्ताहांत में 79000:80,000 रुपये प्रति सैकड़ा बंद हुए।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी