नए शिखर पर सोना, 34,500 रुपये हुआ भाव

रुपये के डॉलर के मुकाबले 68.75 के न्यूनतम स्तर पर आ जाने के बीच सोना आज शुरुआती कारोबार में 2,500 रुपये की छलांग के साथ 34,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

रुपये के डॉलर के मुकाबले 68.75 के न्यूनतम स्तर पर आ जाने के बीच सोना आज शुरुआती कारोबार में 2,500 रुपये की छलांग के साथ 34,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

सोने की पिछली रिकॉर्ड कीमत पिछले 27 नवंबर को थी। उस दिन सोना 32,975 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा था।

एक दिन में कीमत में हुई सबसे बड़ी तेजी है। विश्लेषकों के अनुसार, विदेशी मुद्रा और शेयर बाजार में अनिश्चितता का सामना कर रहे निवेश फिलहाल सोने में निवेश को सुरक्षित मान रहे हैं।

रुपये के मूल्य में अप्रत्याशित गिरावट आ रही है। आज के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 68.75 के न्यूनतम स्तर तक चला गया। इसके साथ बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में भी भारी गिरावट दिखी।

अखिल भारतीय सर्राफा बाजार के उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने कहा, सोने की मांग बढ़ी है, क्योंकि रुपये और शेयरों के गिरने से निवेशकों के लिए सोने के अलावा और विकल्प नहीं बचा है। सोना वैश्विक बाजार में तीन महीने के उच्चतम स्तर पर है, क्योंकि आशंका है कि अमेरिका कुछ दिनों में सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर सकता है। इससे निवेशकों की सोने की मांग बढ़ी है।

दिल्ली के सर्राफा कारोबारी राकेश आनंद ने कहा कि सोने को लेकर धारणा मजबूत है, क्योंकि सोना डॉलर के साथ-साथ चढ़ रहा है।

आनंद ने कहा, त्योहार और शादी के मौसम को देखते हुए सोने में आने वाले दिनों में और तेजी आएगी। सिंगापुर, जहां से आमतौर पर भारतीय सर्राफा बाजार को संकेत मिलता है, सोने का मूल्य निर्धारित होता है, वहां सोने की कीमत 0.3 प्रतिशत घटकर 1,419 डॉलर प्रति औंस आ गई।

कारोबारियों ने कहा कि मल्टी कमाडिटी एक्सचेंज में सोने की कीमत शुरुआती कारोबार में तेजी से बढ़ी, जिससे बढ़ोतरी को समर्थन मिला और संकेत मिलता है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में सोने की मांग बढ़ेगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश