सोने में लगातार गिरावट जारी, 25 हजार से नीचे पहुंचा

स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने में गिरावट का रुख जारी है और यह 40 रुपये और नीचे खिसक कर 25,000 रुपये से नीचे 24,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

फाइल फोटो

स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने में गिरावट का रुख जारी है और यह 40 रुपये और नीचे खिसक कर 25,000 रुपये से नीचे 24,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

सिंगापुर में सोने का भाव पांच साल के निम्न स्तर 1,085.08 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता क्रमश: 40 .40 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 24,980 रुपये और 24,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। छह अगस्त 2011 के बाद सोने का यह न्यूनतम स्तर है।

दिल्ली स्थित एक सर्राफा व्यापारी ने कहा, मजबूत होते डॉलर, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि की संभावना के कारण बहुमूल्य धातु की कीमत 25,000 रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चली गयी है। गिन्नी 100 रुपये की गिरावट के साथ 22,100 रुपये प्रति आठ ग्राम के भाव रह गई।

चांदी तैयार 100 रुपये की तेजी के साथ 33,800 रुपये प्रति किग्रा और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 135 रुपये की तेजी के साथ 33,565 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई।

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,200 के करीब, ऑटो, FMCG में बिकवाली
2 Haldiram's की बढ़ी डिमांड, 76% हिस्सेदारी खरीदने के लिए इन विदेशी कंपनियों ने दिया ऑफर
3 Brokerage View: भारती एयरटेल, JK सीमेंट और सीमेंस पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?