ब्रेक्जिट का असर : सोना 32 हजार के पार पहुंचा

डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के कारण मजबूत वैश्विक रुख के बीच वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 1,944 रुपये की तेजी के साथ 32,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गई।

प्रतीकात्मक फोटो

डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के कारण मजबूत वैश्विक रुख के बीच वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 1,944 रुपये की तेजी के साथ 32,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गई। एमसीएक्स में सोने के अक्तूबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,944 रुपये अथवा 6.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 32,103 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 544 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार सोने के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 1,935 रुपये अथवा 6.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 31,849 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 7,153 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

रुपये में जोरदार गिरावट भी जिम्मेदार
बाजार विश्लेषकों ने वायदा कारोबार में सोना कीमतों में तेजी का श्रेय रुपये की जोरदार गिरावट को दिया, जो 96 पैसे की गिरावट दर्शाता 68.21 रुपये प्रति डॉलर रह गया। ऐतिहासिक जनमत संग्रह में ब्रिटेन के मतदाताओं के यूरोपीय संघ को छोड़ने का समर्थन करने का रुझान आने के बाद बहुमूल्य धातुओं में तेजी से सोना लगभग 2 वर्ष से अधिक समय के उच्चतम स्तर को छू गया। इस मजबूत वैश्विक रुझान से भी सोने की कीमतों में तेजी आई।

पौंड तीन दशकों के निम्नतम स्तर पर
ब्रेक्जिट के जनमत संग्रह के बाद ब्रिटेन की मुद्रा पौंड, तीन दशकों के निम्नतम स्तर को छू गई, जिससे निवेश के लिए सुरक्षित विक्लप के रूप में सोने की मांग बढ़ गई और वैश्विक स्तर पर वित्तीय बाजारों में गिरावट देखने को मिली।

इस बीच लंदन में सोना 8.1 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,358.54 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो मार्च 2014 के बाद का उच्चतम स्तर है। वर्ष 2008 के बाद से दैनिक कारोबार में आई यह सर्वाधिक तेजी है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय