अप्रैल-जुलाई में सोने के आयात में भारी बढ़ोतरी, व्यापार घाटा बढ़ा

भारत का सोने का आयात मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जुलाई अवधि में दोगुने से भी अधिक होकर 13.35 अरब डॉलर हो गया.

प्रतीकात्मक चित्र

भारत का सोने का आयात मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जुलाई अवधि में दोगुने से भी अधिक होकर 13.35 अरब डॉलर हो गया. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सोने का आयात 2016-17 की अप्रैल-जुलाई अवधि में 4.97 अरब डॉलर रहा. सोने के आयात का का देश के चालू खाते के घाटे (सीएडी) पर असर रहता है.

यह भी पढ़ें : अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच भले हो तनाव, लेकिन सोने में है उछाल

इस साल जुलाई में सोने का आयात बढ़कर 2.10 अरब डॉलर हो गया जो कि गत वर्ष जुलाई महीने में 1.07 अरब डॉलर रहा था. सोने के आयात में बढ़ोतरी से जुलाई में व्यापार घाटा बढ़कर 11.44 अरब डॉलर हो गया, जो कि जुलाई 2016 में 7.76 अरब डॉलर रहा था.

यह भी पढ़ें: देश में सोने की खपत बढ़ी, मांग में 37 फीसदी का इजाफा

आयात में यह बढ़ोतरी इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि दक्षिण कोरिया से कीमती धातु का आयात बढ़ रहा है. भारत ने दक्षिण कोरिया के साथ मुक्त व्यापार समझौता 2010 में किया था.

VIDEO : सोना तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश

अधिकारियों का कहना है कि सरकार इस देश से आयात में वृद्धि पर काबू पाने के लिए कदम उठाने पर विचार कर रही है. भारत और दक्षिण कोरिया के बीच मुक्त व्यापार समझौते के तहत सोने पर से मूल सीमा शुल्क समाप्त कर दिया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी