दीवाली पर सोने के गहनों की बिक्री 60 फीसदी घटने का अनुमान

सर्राफा बाजार विशेषज्ञ के मुताबिक सोने के आभूषण और सिक्कों की मांग निश्चित रूप से है, लेकिन बाजार में पर्याप्त स्टॉक नहीं है, जिससे त्योहारी सीजन की मांग को पूरा किया जा सके।

मांग के बावजूद सोने के आभूषणों की बिक्री मौजूदा त्योहारी सीजन में स्टॉक की कमी से 60 फीसदी घटने का अनुमान है। उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि आयात पर अंकुशों की वजह से सोने का स्टॉक कम है।

मुंबई ज्वेलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुमार जैन ने कहा, सोने के आभूषण और सिक्कों की मांग निश्चित रूप से है, लेकिन बाजार में हमारे पास पर्याप्त स्टॉक नहीं है, जिससे त्योहारी सीजन की मांग को पूरा किया जा सके। जैन ने कहा कि इस वजह से लोग चांदी या हीरा खरीद रहे हैं।

उन्होंने बताया कि चालू खाते के घाटे पर काबू के लिए सरकार द्वारा सोने के आयात पर जो अंकुश लगाए गए हैं, उनकी वजह से अगस्त और सितंबर में सोने का आयात नहीं हुआ। इस महीने वह सोना बाजार में आया है, जो सीमा शुल्क विभाग के भंडार में पड़ा था।

इसी तरह की राय जाहिर करते हुए बॉम्बे बुलियन एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश हुंडिया ने कहा कि सोने और सोने के आभूषणों की बिक्री में करीब 60 फीसदी की गिरावट आएगी। वहीं चांदी के लिए यह गिरावट 50 प्रतिशत की होगी। गीतांजलि समूह के चेयरमैन मेहुल चौकसी ने कहा कि पिछले साल की तुलना में सर्राफा बाजारों में ग्राहकी कम रहने की खबरें हैं। इसका असर निश्चित रूप से बिक्री पर पड़ेगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,200 के नीचे, ऑटो, बैंक में बिकवाली
2 अमेरिका-चीन में तेज होगा ट्रेड वॉर! बाइडेन ने चीन के सामानों पर लगाया भारी टैक्‍स; EVs पर टैरिफ 100%, बाकी प्रोडक्‍ट्स पर कितना?
3 इसी साल शुरू होगा जेवर एयरपोर्ट; दिल्ली-नोएडा वाले कैसे पकड़ेंगे फ्लाइट, बिछ रहा है कनेक्टिविटी का जाल
4 Aadhar Housing Finance Listing: फीकी लिस्टिंग, BSE पर 0.22% डिक्साउंट के साथ 314.3 रुपये पर लिस्ट
5 Gemini 1.5 PRO Launch: गूगल ने लॉन्‍च किया AI पावर्ड सर्च इंजन, कमांड देते ही फाेटो बना देगी जेमिनी, फ्रॉड से भी बचेंगे!