'धनतेरस पर गहनों की बिक्री 35 फीसदी बढ़ेगी'

धनतेरस के मौके पर देश में आभूषणों की बिक्री में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 35 प्रतिशत का इजाफा होने की उम्मीद है। उद्योग विशेषज्ञों ने यह राय जताई है।

धनतेरस के मौके पर देश में आभूषणों की बिक्री में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 35 प्रतिशत का इजाफा होने की उम्मीद है। उद्योग विशेषज्ञों ने यह राय जताई है।

परंपरागत रूप से धनतेरस के मौके पर देश में सोने की खरीदारी काफी ऊंची रहती है। आभूषण रिटेलर मनुभाई ज्वेलर्स के निदेशक समीर सागर ने कहा, काफी दबी मांग है और इस बार सोने की कीमत भी 27,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के संतोषजनक स्तर पर चल रही है। ऐसे में इस बार धनतेरस के मौके पर पिछले साल की तुलना में बिक्री में 30 से 35 फीसद बढ़ोतरी की उम्मीद है।

उद्योग के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल इस समय सोना 29,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। दीवाली से पहले धनतेरस मनाया जाता है। सागर ने कहा कि खुदरा खरीदारी बढ़ रही है और ज्यादातर खरीदारी शादी-विवाहों के लिए हो रही है, क्योंकि त्योहारी सीजन समाप्त होते ही शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो जाएगा।

इसी तरह की राय जाहिर करते हुए सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स के कार्यकारी निदेशक सुवान्कर सेन ने कहा कि पिछले एक महीने से बाजार और निवेशकों में सकारात्मक धारणा है। इस साल की शुरुआत में सोना 28,500 रुपये प्रति 10 ग्राम था। अब दाम नीचे आ चुके हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद