सोना 10 महीने के निचले स्तर पर, चांदी के भाव चढ़े

कमजोर वैश्विक रुख तथा घरेलू हाजिर बाजार में सर्राफा कारोबारियों की मांग में उल्लेखनीय गिरावट से सोना आज 130 रुपये टूटकर 10 महीने के निचले स्तर 28,580 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. हालांकि, औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी 250 रुपये बढ़कर 41,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

प्रतीकात्मक फोटो.

कमजोर वैश्विक रुख तथा घरेलू हाजिर बाजार में सर्राफा कारोबारियों की मांग में उल्लेखनीय गिरावट से सोना आज 130 रुपये टूटकर 10 महीने के निचले स्तर 28,580 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. हालांकि, औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी 250 रुपये बढ़कर 41,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

कारोबारियों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख के बीच डॉलर में मजबूती से सुरक्षित विकल्प के रूप में इस पीली धातु की चमक घटी है. साथ ही नकदी संकट की वजह से आभूषण कारोबारियों की मांग घटने से भी सोने का भाव नीचे आया है. वैश्विक स्तर पर सोना 0.15 प्रतिशत टूटकर 1,168.60 डॉलर प्रति औंस रह गया.

सरकार ने गत आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने की घोषणा की थी जिसके बाद बाजार में नकदी का संकट बना हुआ है.

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के सोने का दाम 130-130 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 28,580 रुपये तथा 28,430 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इससे पहले 9 फरवरी को सोना 28,585 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बिका था.

हालांकि, गिन्नी का भाव पिछले बंद स्तर 24,200 रुपये प्रति आठ ग्राम पर टिका रहा. वहीं दूसरी ओर चांदी हाजिर 250 रुपये चढ़कर 41,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. हालांकि साप्ताहिक डिलीवरी भाव 320 रुपये टूटकर 41,460 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. वहीं चांदी सिक्का लिवाल 73,000 रुपये प्रति सैंकड़ा तथा बिकवाल 74,000 प्रति सैंकड़ा पर कायम रहा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा
2 अप्रैल में नॉन-वेज थाली हुई सस्ती, पर वेज थाली के बढ़े दाम, जानिए वजह!
3 50 दिन बाद जेल से बाहर निकले CM अरविंद केजरीवाल, 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी है जमानत