वैश्विक मंदी के बीच सोना लुढ़ककर दो सप्ताह के निचले स्तर पर

कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्टाकिस्टों की बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ दो सप्ताह के निचले सतर 29850 रुपये प्रति दस ग्राम पर चले गए।

कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्टाकिस्टों की बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ दो सप्ताह के निचले सतर 29850 रुपये प्रति दस ग्राम पर चले गए।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से चांदी तैयार के भाव 360 रुपये की गिरावट के साथ 54960 रुपये प्रति किलो बोले गए।

बाजार सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी श्रम बाजार में सुधार संबंधी रिपोर्ट से पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट आई, जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा।

सिंगापुर में सोने के भाव 0.2 प्रतिशत गिरकर 1576.35 डॉलर और चांदी के भाव 0.4 प्रतिशत की हानि के साथ 28. 80 डॉलर प्रति औंस रहे।

घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 29850 और 29650 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 50 रुपये टूटकर 25250 ये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।

चांदी तैयार के भाव 360 रुपये की गिरावट के साथ 54960 और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 575 रुपये की हानि के साथ 54565 रुपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 200 रू टूटकर 80000 : 81000 रुपये प्रति सैकड़ा बंद हुए।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
2 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
3 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
4 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी
5 Market Closing: लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े