फिर सस्ता हुआ सोना, .65 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई

कमजोर वैश्विक रुख को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की, जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने के भाव 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए।

कमजोर वैश्विक रुख को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की, जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने के भाव 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए।

एमसीएक्स में सोने के अगस्त डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 161 रुपये अथवा 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए, जिसमें 13 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार सोने के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 152 रुपये अथवा 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,770 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए, जिसमें 575 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रख के कारण सटोरियों के सौदों की कटान से वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में गिरावट आई। अमेरिकी ब्याज दर में वृद्धि की संभावनाओं के कारण डॉलर की मजबूती से वैकल्पिक निवेश के लिए बहुमूल्य धातुओं की मांग कमजोर हो गई।

इस बीच सिंगापुर में मंगलवार को सोने की कीमत 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 1,084.30 डॉलर प्रति औंस रह गई।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी