Gold Price: कमजोर वैश्विक रुख के बीच सोने के दामों में गिरावट, जाने कितना रह गया भाव

. गुरुवार को सोना 38,902 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोने में गिरावट की तरह ही चांदी भी 956 रुपये टूटकर 45,498 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. गुरुवार को यह कीमत 46,454 रुपये प्रति किलोग्राम थी. उन्होंने कहा कि दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे कमजोर चल रहा था.

प्रतीकात्मक फोटो

कमजोर वैश्विक रुख के बीच शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 196 रुपये की गिरावट के साथ 38,706 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी. गुरुवार को सोना 38,902 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोने में गिरावट की तरह ही चांदी भी 956 रुपये टूटकर 45,498 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. गुरुवार को यह कीमत 46,454 रुपये प्रति किलोग्राम थी. उन्होंने कहा कि दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे कमजोर चल रहा था.

सोने की तस्करी करने वाले बड़े गिरोह का सरगना चीनी नागरिक दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

आरंभिक कारोबार के दौरान शुक्रवार को रुपया सकारात्मकता का रुख लिए खुला और उस समय 30 पैसे टूटकर 71.27 रुपये रह गया जब मूडीज ने भारत के कमजोर आर्थिक विकास दर को देखते हुए भारत की साख दर को बदलकर नकारात्मक घोषित किया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी क्रमश: 1,471 डॉलर प्रति औंस और 17.06 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा.

Video: मंदिर में 80 करोड़ के सोने के रथ से बचेगी कर्नाटक सरकार?

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति