कमजोर वैश्विक संकेतों से सोना वायदा कीमतों में गिरावट

एमसीएक्स में सोने के फरवरी 2014 डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 104 रुपये अथवा 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29,130 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जिसमें 224 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

फाइल फोटो

वैश्विक बाजारों से कमजोरी का संकेत लेते हुए कारोबारियों ने अपने कुछ सौदों की कटान की, जिससे वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29,130 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

एमसीएक्स में सोने के फरवरी 2014 डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 104 रुपये अथवा 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29,130 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जिसमें 224 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार सोने की दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 46 रुपये अथवा 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,190 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जिसमें 7 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मजबूत होने के कारण फेडरल रिजर्व द्वारा मौद्रिक प्रोत्साहन कम करना शुरू करने के अनुमान के कारण विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख से यहां वायदा कारोबार में सोना वायदा कीमतें प्रभावित हुई।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने की कीमत आज 0.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,245.87 डालर प्रति औंस रह गई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा