सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई, छह हफ्तों का सर्वोच्च स्तर छुआ

सोने की कीमतों में पिछले छह सप्ताह से भी अधिक समय का उछाल देखा गया. सोमवार को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई.

सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई, छह हफ्तों का सर्वोच्च स्तर छुआ- प्रतीकात्मक फोटो

सोने की कीमतों में पिछले छह सप्ताह से भी अधिक समय का उछाल देखा गया. सोमवार को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. अमेरिकी जॉब डॉटा से मिले अपेक्षाकृत निराशाजनक आंकड़ों के चलते अमेरिका में ब्याज दरों में इजाफे से जुड़ी आशंकाओं के बलवती होने से यह तेजी देखी गई. 

अमेरिका में भले ही बेरोजगारी की दर में 16 सालों का सबसे निचला स्तर यानी 4.3 फीसदी देखा जा रहा हो लेकिन यूएस जॉब ग्रोथ मई में कमजोर पड़ी है और पिछले दो महीनों में रोजगार को लेकर आमद वैसी नहीं देखी जा रही है जैसी कि संभावित थी. 

स्पॉट गोल्ड में 0.1 फीसदी का इजाफा देखा गया और यह सुबह 9 बजकर 22 मिनट भारतीय समयानुसार $1,280.74 प्रति औंस पर आ गया. सेशन के शुरुआत में यह प्रति औंस $1,281.95 को छू गया था. यह 21 अप्रैल के बाद का सबसे मजबूत स्तर था. (न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से इनपुट)
 

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?