सोने की कीमतें बढ़ीं, जानें अब ये है 10 ग्राम सोने का दाम

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने के कारण चांदी की कीमत भी 150 रुपये की तेजी के साथ 40,150 रुपये प्रति किग्रा हो गयी.

वैश्विक संकेतों के कारण सोना कीमतों में 250 रुपये का सुधार रहा- प्रतीकात्मक फोटो

स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने और विदेशों में मजबूती के संकेतों के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 250 रुपये की तेजी के साथ 29,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी.

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने के कारण चांदी की कीमत भी 150 रुपये की तेजी के साथ 40,150 रुपये प्रति किग्रा हो गयी. बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रुख और घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण की लिवाली बढ़ने के कारण मुख्यत: सोने की कीमतों में सुधार आया.

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोना 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,268.60 डॉलर प्रति औंस हो गया. दिल्ली में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 250.250 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 29,350 रुपये और 29,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए. कल के कारोबार में सोने में 250 रुपये की गिरावट आई थी.

हालांकि, छिटपुट सौदों के बीच गिन्नी की कीमत 24,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही. चांदी तैयार की कीमत 150 रुपये की तेजी के साथ 40,150 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 80 रुपये की गिरावट के साथ 40,000 रुपये के स्तर से नीचे 39,935 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. दूसरी ओर चांदी सिक्कों के भाव (लिवाल) 72,000 रुपये और (बिकवाल) 73,000 रुपये प्रति सैंकड़ा पर अपरिवर्तित रुख लिए बंद हुए.
 

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?