Gold Price Today : सोने-चांदी में हल्की तेजी, लेकिन रिकॉर्ड हाई से 8,000 रुपये सस्ता चल रहा 10 ग्राम गोल्ड

Gold-Silver Price Today : गोल्ड ने पिछले एक महीने में औसत कारोबार किया है, इसमें कोई अचानक गिरावट या बढ़ोतरी दर्ज नहीं हुई है, लेकिन अब भी इसकी कीमत इसके रिकॉर्ड हाई से 8,000 रुपये सस्ती चल रही है. अगस्त, 2020 में सोना 56,200 के स्तर पर पहुंचा था, उसके बाद से सोने ने जो गिरावट ली है, सोना उस लेवल तक दोबारा नहीं पहुंच पाया है.

Gold Price Today : गोल्ड और सिल्वर फ्यूचर में उछाल. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gold-Silver Price Today : बुलियन मार्केट में सोमवार यानी 13 दिसंबर, 2021 को हल्की तेजी दिख रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड और सिल्वर दोनों ही हरे निशान में ट्रेडिंग करते दिखे. सुबह 10.24 बजे गोल्ड 37 रुपये या 0.08% की तेजी लेकर 48,201 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. इसका एवरेज प्राइस 48,178 रुपये चल रहा है. पिछले कारोबारी सत्र में गोल्ड फ्यूचर 48,164 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

बता दें कि गोल्ड ने पिछले एक महीने में औसत कारोबार किया है, इसमें कोई अचानक गिरावट या बढ़ोतरी दर्ज नहीं हुई है, लेकिन अब भी इसकी कीमत इसके रिकॉर्ड हाई से 8,000 रुपये सस्ती चल रही है. अगस्त, 2020 में सोना 56,200 के स्तर पर पहुंचा था, उसके बाद से सोने ने जो गिरावट ली है, सोना उस लेवल तक दोबारा नहीं पहुंच पाया है.

अगर सिल्वर फ्यूचर की बात करें तो 204 रुपये या 0.33 % की बढ़त लेकर चांदी 61,355 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी. इसका औसत रेट आज 61,331 रुपये प्रति यूनिट है. आखिरी क्लोजिंग 61,151 रुपये पर हुई थी. 

अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो Goldprice.org पर सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास गोल्ड फ्यूचर 0.10% की तेजी के साथ 4,345 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, सिल्वर में 0.41 फीसदी की अच्छी तेजी आई थी और मेटल 54,160 रुपये के स्तर पर था. 

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 47,816
995- 47,625
916- 43,799
750- 35,862
585- 27,972
सिल्वर 999- 60,155

बता दें कि दिल्ली के सर्राफा बाजार में पिछले हफ्ते शुक्रवार को  रुपये के मूल्य में गिरावट के बीच सोना 61 रुपये की तेजी के साथ 47,013 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,952 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 615 रुपये की गिरावट के साथ 59,273 रुपये प्रति किलो रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 59,888 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी