Gold Price Today : लगातार महंगे हो रहे सोना-चांदी, दिल्ली में 47,200 के ऊपर गोल्ड, ये हैं लेटेस्ट प्राइस

Gold Price Today : अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज होने के बावजूद घरेलू वायदा बाजार आज बढ़त देख रहा है. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सुबह 9.30 पर गोल्ड फ्यूचर 122 रुपये या 0.26 % का उछाल देख रहा था.

Gold Price : सोने-चांदी के दामों में उछाल जारी.

Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मंगलवार यानी 30 नवंबर, 2021 को गिरावट दर्ज होने के बावजूद घरेलू वायदा बाजार आज बढ़त देख रहा है. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सुबह 9.30 पर गोल्ड फ्यूचर 122 रुपये या 0.26 % का उछाल देख रहा था. इसकी कीमत 47,709 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज की जा रही थी. इसका एवरेज प्राइस आज 47,637 रुपये पर था, वहीं इसकी क्लोजिंग 47,587 रुपये प्रति ग्राम पर हुई थी. 

अगर चांदी की बात करें तो सिल्वर फ्यूचर आज 158 रुपये या 0.26 % की तेजी के साथ 61,798 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज हो रहा था. इसका एवरेज प्राइस 61,738 रुपये था और पिछले सत्र में इसकी क्लोजिंग 61,640 रुपये पर हुई थी.

अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार पर नजर डालें तो GoldPrice.org पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 09.30 पर MCX पर गोल्ड में 0.41 फीसदी या 17 रुपये की गिरावट दर्ज हो रही थी और धातु 4,310 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 1.16 फीसदी या 645 रुपये की गिरावट के साथ 55,229 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी.

ये भी पढ़ें  : गिरते शेयर मार्केट के दौर में करें सुरक्षित निवेश, खरीदें गोल्ड बॉन्ड, आज से मिल रहा मौका; देखें डिटेल

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 48,124
995- 47,931
916- 44,082
750- 36,093
585- 28,153
सिल्वर 999- 63,046

दिल्ली के घरेलू बाजार में आई थी अच्छी तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 242 रुपये की तेजी के साथ 47,242 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 543 रुपये बढ़कर 62,248 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,705 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,300 के नीचे; PSU बैंक, ऑटो में बिकवाली
2 अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने किया एस्सार ट्रांसको का अधिग्रहण; 1,900 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
3 Adani Ports Growth: अदाणी पोर्ट्स ने दिया मॉर्गन स्‍टैनली के अनुमान से ज्‍यादा ग्रोथ का संकेत, क्‍या हैं कारण?
4 Brokerage View: श्री सीमेंट्स, अपोलो टायर्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना है टारगेट प्राइस?
5 Online Fake Reviews: ऑनलाइन शॉपिंग में फर्जी रिव्यू पर लगेगी लगाम, ई-कॉमर्स कंपनियां सरकार के प्रस्ताव पर सहमत