Gold Price Today : उछल गया सोना, 49,000 के पार हुई गोल्ड फ्यूचर की कीमत, देख लें आज मेटल्स के दाम

Gold, Silver Price Today on 11th November, 2021 : आज आखिरकार सोना वायदा बाजार में उछल गया है. आज सुबह मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 9.30 पर सोने के दामों में 156 रुपये या 0.32 % की तेजी दर्ज हो रही थी और इसकी कीमतें 49,010 रुपये प्रति ग्राम पर दर्ज हुईं.

Gold Price Today : सोने के दामों में आज आई उछाल, चांदी भी चमकी.

Gold-Silver Price Update : पिछले दो-तीन दिनों से गिरावट देखने के बाद गुरुवार यानी 11 नवंबर, 2021 को आखिरकार सोना वायदा बाजार में उछल गया है. आज सुबह मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 9.30 पर सोने के दामों में 156 रुपये या 0.32 % की तेजी दर्ज हो रही थी और इसकी कीमतें 49,010 रुपये प्रति ग्राम पर दर्ज हुईं. सोना पिछले सत्र में 48,854 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी में 102 रुपये या 0.15 % की तेजी दर्ज हुई और सिल्वर मेटल 65,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. चांदी की क्लोजिंग 65,878 रुपये पर हुई थी.

आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी धातुओं के दाम में तेजी दिख रही है. GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 09.36 पर MCX पर गोल्ड में 1.04 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी और धातु 1,848.66 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 1.71 फीसदी की तेजी के साथ 24.72 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी.

स्थानीय बाजार में कल क्या था हाल

बुधवार को रुपये के मूल्य में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 137 रुपये की तेजी के साथ 47,311 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,174 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 160 रुपये की गिरावट के साथ 63,482 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63,642 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 48,371
995- 48,177
916- 44,308
750- 36,278
585- 28,297
सिल्वर 999- 64,556

22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,826, 8 ग्राम पर 38,608, 10 ग्राम पर 48,260 और 100 ग्राम पर 4,82,600 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरेट सोना 47,260 पर बिक रहा है.

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 47,360 और 24 कैरेट सोने की कीमत 51,710 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,260 और 24 कैरेट सोना 48,260 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,660 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 50,360 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,460 और 24 कैरेट 49,590 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 65,900 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 65,900 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 69,300 रुपए प्रति किलो है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी